ASANSOL

धर्म परिवर्तन किसी हाल में नहीं होने देंगे, आनंद कारज को कानूनी स्वीकृति देने की मांग, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक

बंगाल मिरर, रानीगंज : आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक निघा गुरुद्वारे में आयोजित हुई रानीगंज 22 गुरुद्वारों को संयुक्त रुप से मिलाकर आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक मैं अध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह संधू ने कहा कि कमेटी की तरफ से निरंतर सामाजिक एवं सेवा के कार्य आयोजित किए जाते रहे हैं जिसमें विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधि का सहयोग काफी रहा है वैश्विक महामारी के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 24 घंटे संस्था के सभी सदस्य प्रयासरत रहे हैं लोगों की सेवा में सिख समाज के लोगों का एक अभूतपूर्व इतिहास रहा है

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पत्राचार के माध्यम से निवेदन किया गया है कि सिखों का आनंद काराज की कानूनी स्वीकृति जल्द से जल्द दी जाए इसके लिए राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को 6 महीने पूर्व गोविंद नगर गुरुद्वारा में एक कार्यक्रम के दौरान वर्धमान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख महेंद्र सिंह सलूजा ने पत्र देकर यह मांग की थी । मंत्री श्री घटक ने इस विषय पर सकारात्मक पहल भी शुरू कर दी है

इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि प्रत्येक 2 महीने में एक बैठक की जाएगी एवं हम लोग सब मिलजुल कर आर्थिक संग्रह करके राशि जमा करेंगे ताकि जरूरतमंद की मदद की जा सके उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को जो हमारे समाज के हैं उनका हौसला अफजाई करने के लिए हम उन्हें बड़े बड़े कार्यक्रमों के आयोजन करके उन्हें सम्मानित भी करते हैं इसके अलावा स्कॉलरशिप भी प्रदान करते हैं। कमेटी के महासचिव सरदार तरसेम सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की मदद के लिए हम लोग हमेशा तैयार रहते हैं राज्य के कानून मंत्री एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं सभी अन्य अधिकारी भी हमारे इस कार्य में काफी योगदान देते हैं एवं हमारा हौसला अफजाई भी करते हैं।

कमेटी का प्रमुख पदाधिकारी सरदार सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि बहुत जल्दी ही नगर निगम के नए पदाधिकारियों का सम्मान समारोह भी आयोजन किया जाएगा इसके अलावा सेवा के कार्य निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। बहुला गुरुद्वारा के हरजीत सिंह वाधवा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा लगातार सामाजिक कार्यक्रमों के कारण काफी नाम है एवं सेवा के कार्य में हम लोग निरंतर आगे बढ़ते जाएंगे। जमुरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि कुछ लोग किसी के बहकावे एवं लालच में आकर हमारे समाज के लोग में धर्म परिवर्तन करने की खबर आई है इसके लिए हम लोग उनके पास जाकर इसका स्पष्टीकरण मांगेंगे अगर वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो उनकी मदद भी करेंगे परंतु सिख धर्म से उन्हें किसी दूसरे जाति में कन्वर्ट नहीं होने देंगे।

 अंडाल गुरद्वारा के प्रमुख सरदार हरदेव सिंह ने कहा कि हमारे धर्म में सिखाया गया है कि गरीब असहाय जरूरतमंद की मदद करें एवं इस दिशा में हमारे संस्था के सभी सदस्य अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर लिखा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महेंद्र सिंह सलूजा ,राजा सिंह, उखड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सतपाल सिंह, श्रीपुर गुरुद्वारा के गुरनाम सिंह एवं हरदीप सिंह, गोविंद नगर गुरद्वारा के राम सिंह एवं चितरंजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, निरसा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार मंजीत सिंह एवं मनजीत सिंह झिनजर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply