एक्साइज की छापेमारी, देशी शराब बनाने की सामग्री जब्त
बंगाल मिरर, आसनसोल : एक्साइज विभाग द्वारा सालानपुर थाना और बाराबनी थाना के विभिन्न हिस्सों में एक्साइज बराबानी प्रभारी अबू तहिर के नेतृत्व में छापेमारी कर देशी शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई। थाना प्रभारी अबू तहिर ने बताया कि देशी शराब बनाने कि गुप्त सूचना मिलने के बाद ने अपने टीम के साथ धावा बोल दिया। Excise अफसरों को देख देशी शराब बनाने वाले लोग भाग गए। छापेमारी सलानपुर थाना अंतर्गत पीठाकियारी और कंसकुली और नादाई बराबानी थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान 15 लीटर कच्ची शराब., 220 लीटर सामग्री, 20 किलो महुआ, अल्यूमीनियम के बर्तन जब्त किये गये।