ASANSOLधर्म-अध्यात्म

गुरु अर्जन साहिब जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में हजारों लोगों को खिलाया लंगर

गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खालसा सिख संगत और नौजवानों की तरफ से किया गया यह कार्यक्रम


बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल : शनिवार के दिन गोविंद नगर गुरुद्वारा ख़लशा सिख संगत और गोविंद नगर नौजवानों की तरफ से सिख धर्म के पांचवें गुरु गुरु अर्जन साहिब जी के शहीदी दिवस को पालन किया गया, जहा हजारों लोगों को लंगर अर्थात दोपहर का खाना खिलाकर यह मनाया गया ,प्रबंधन कमेटी की तरफ से पहले मीठा पानी सरबत और कड़ा प्रसाद के साथ चंनो का प्रसाद वितरण किया गया, गोविंद नगर नेशनल हाईवे 2 पर यह कार्यक्रम हुआ ,उपरांत नौजवानों की तरफ से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और गणमान्य अतिथियों का सरोपा देकर सम्मानित किया गया

मुख्य भूमिका में रहे छिंदा सिंह, गुरु अर्जुन साहेब के जीवनी के बारे में बाते रखी अर्जुन सिंह ने ओर सेंट्रल गुरुद्वारा के सचिव सह सिख वेलफेयर सोसाइटी ओर गायघाटा गुरुद्वारा के प्रधान तरसेम सिंह ने ख़लशा सिख संगत गोबिंद नगर गुरुद्वारा के सचिव राम सिंह ने कहा कि हर साल गोबिंद नगर के नोजवान संगत के साथ आसपास की संगत के सहयोग से यह कार्यक्रम होता है उप सचिव सोहन सिंह ने कहा कि गुरु अर्जुन साहेब ने हमे नम्रता के साथ रहना और गुरू बानी के अनुसार जीवन जीने की सिक्छा दी है, बलवंत सिंह, सतनाम सिंह, कश्मीर सिंह, पूर्व खजांची दरबारा सिंह, पूर्व सचिव सलविंदर सिंह,पूर्व प्रधान संतोख सिंह नोजवान गुरनाम सिंह, राजू सिंह, जोनी सिंह ,स्त्री सत्संग के साथ में सभी नोजवानो ने अहम भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *