ASANSOLKULTI-BARAKAR

TMYC का आसनसोल में हस्ताक्षर अभियान, कुल्टी में अनोखा प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल /कुल्टी : युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्ष्र अभियान चलाया गया। आसनसोल में जिला युवा टीएमसी सचिव पिन्टू गुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। वहीं प्रदेश युवा टीएमसी महासचिव बबीता दास, जिला सचिव विश्वरूप गांगुली, देबब्रत सरकार के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 

वहीं  युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बिस्वजीत चटर्जी के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल एंव घरेलू गैस की प्रतिदिन मूल्य बृद्धि के खिलाफ कल्याणेश्वरी मोड़ से डुबडीह चेक पोस्ट तक पैदल बाइक रैली निकाली एंव बाइक पर सेल का बोर्ड लगा कर विरोध प्रदर्शन हुऐ खुद के कपड़ो को जला कर भोजन बनाया गया । बिश्वजीत ने खुद के कपड़े जलाकर और केंद्र सरकार का मजाक उड़ाते हुए अनोखे तरीके से विरोध तेल के मूल्य बृद्धि का विरोध प्रदर्शन किया।

 बिस्वजीत चटर्जी ने कहा हमारे देश में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से अधिक और डीजल 100 प्रति लीटर होने के करीब है , बल्कि कई राज्य में में डीजल भी 100 के पार है । गैस की कीमत 900 रुपये पहुँच गई है , यह केन्द्र सरकार द्वरा किया जा रहा है जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यमवर्ग है और हमारे इस प्रदर्शन के माध्यम से हम केंद्र की मोदी सरकार को यही दिखना चाहते है कि आज जो घरेलू गैस सहित पेट्रोल-डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है , उसके बाद एक मध्यमवर्गीय परिवार गैस पर खाना नही बना सकता , उसे अपने कपड़े जल कर भोजन बनाना होगा, और बाइक को बेचना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *