पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का विरोध, भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, आसनसोल /जामुड़िया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर पूरे राज्य में शनिवार और रविवार को पेट्रोल डीजल और गैस के मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में आज आसनसोल नगर निगम के गेट के पास दूसरे दिन भी प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे नगर निगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक block-1 के प्रेसिडेंट गुरुदास चटर्जी भानु बोस रविउल इस्लाम पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ पूर्व पार्षद विनोद यादव मनोज रजक मुकेश झा शंभू गुप्ता शाहिद परवेज शिलादित्य राय अभिनव मुखर्जी तृणमूल छात्र संगठन के नेतागण और सैकड़ों तृणमूल कर्मी सुबह से ही धरने पर बैठे थे।
इस अवसर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल का एक शव यात्रा निकाला तथा पास के ही एक पेट्रोल पंप के पास विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी हटाओ देश बचाओ, मोदी हाय-हाय के नारे भी लगे। इस अवसर पर अभिजीत घटक ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई अपने चरम पर है इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार है देश में चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है आसनसोल में पेट्रोल की कीमत ₹102 के आसपास है यह वही बीजेपी की सरकार है जब 2014 में पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर सड़कों पर धरने प्रदर्शन करती थी सड़कों पर नंगा नाच करती थी लेकिन आज उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है गरीबों का दर्द नहीं देख पा रही। यह बीजेपी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार इस सरकार से केवल पूंजीपति वर्ग ही खुश है इसीलिए इस सरकार को जल्द से जल्द हटाना होगा। 2024 के आम चुनाव में जनता इसको सबक सिखाएगी। पूरे देश के लोग बंगाल की ओर देख रहे हैं इसलिए संगठित होकर ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करके बीजेपी सरकार को गद्दी से उतारने का प्रण करें।वहीं आसनसोल नार्थ ब्लाक के धरना में ब्लाक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, राजा गुप्ता, शहनवाज खान, फनसबी आलिया, इश्तियाक अख्तर आदि मौजूद थे।
वहीं जामुड़िया ब्लाक तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को पेट्रोल,डीजल एव रसोई गैस के मूल्यवृधी के खिलाफ कुनुस्तोडिया कांटा मोड़ एव जामुडिया के बीजपुर पार्टी कार्यालय के पास विरोधी सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में जामुडिया विधायक हरेराम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।सभा को सम्बोधित करते हुए जामुडिया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल,डीजल एव रसोई गैस के दाम में वृद्धि किया जा रहा है जिसके कारण मंहगाई आसमान छु रही है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से केन्द्र में भाजपा की सरकार है तथा तब से लगातार पेट्रोल,डीजल एव रसोई गैस के दाम में आए दिन बढोतरी हो रही है।केन्द्र सरकार मंहगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रहीं हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतान पड़ रहा है।
सभा के दौरान जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य,तृणमूल कांग्रेस नेता तापस चक्रवर्ती,सिद्धार्थ राना,लाल्टू काजी,राजू मुखर्जी,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।जामुड़िया के बीजपुर पार्टी कार्यालय के पास आयोजित सभा के दौरान जामुडिया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस सचिव लालू माजी,तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत अधिकारी,बुद्धदेव रजक,युवा तृणमूल कांग्रेस की जिला सचिव झीली चटर्जी,श्रावणी अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित।वहीं जामुड़िया के 4 नंबर वार्ड अंतर्गत थाना मोड़ के पास जामुडिया बोरो एक के पूर्व चेयरमैन शेख शानदार के नेतृत्व में विरोध सभा का आयोजन किया गया।इसके अलावा जामुडिया के विभिन्न वार्डों में भी सभा का आयोजन कर मूल्यवृधी का विरोध किया गया।टीएमसी माइनारिटी सेल जामुड़िया द्वारा श्रीपुर में धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें पूर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार, टीएमसी नेता मो. कुर्बान, मो. गुफरान आदि मौजूद थे।