पांडवेश्वर में पुनर्मतगणना की जितेन्द्र तिवारी की याचिका हाईकोर्ट में स्वीकार, 9 को सुनवाई
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल ः आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ( Jitendra Tiwari) राज्य भाजपा कमेटी की ओर से अपनी विधानसभा सीट के परिणाम को चुनौती देने के लिए कोलकाता उच्च न्यायालय (Calcutta Highcourt) गए थे । पहला भाजपा की ओर से पहला मामला है जब दोबारा मतगणना की मांग की गई थी । वहीं आज ही हाईकोर्ट में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम मतगणना मामले की सुनवाई हुई और कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया। अब जितेन्द्र तिवारी का याचिका स्वीकार कर ली गई है। जिसकी सुनवाई 9 अगस्त को होगी। गौरतलब है कि तृणमूल के पूर्व जिलाध्यक्ष और आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा के लिए पांडवेश्वर सीट से चुनाव लड़ा। चुनाव परिणामों में जितेंद्र तिवारी तृणमूल उम्मीदवार नरेन चक्रवर्ती से 3,603 मतों से हार गए।




चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, परिणाम घोषित होने के 45 दिनों के भीतर पुनर्गणना याचिका दायर करनी होती है। जितेंद्र के मामले में वह समय सीमा बीत चुका था। नतीजे घोषित होने के दो महीने बाद मामले की वजह को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन कोरोना संकट एवं सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश के आलोक में हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। अब 9 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी।