ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी अंतर्गत केंदा फाड़ी से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर एक मोटरसाइकिल पर बीरभूम निवासी शेख कारीबुल एवं शेख अरीबुल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रानीगंज से बीरभूम की ओर जा रहे थे तभी केंदा फाड़ी से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर काका होटल के सामने एक ट्रक ने दोनों को धक्का मार दिया जिसकी वजह से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों की सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो जाने के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है
TMC Bhawan होगा कार्पोरेट स्तर का, 2022 में उद्घाटन का लक्ष्य