ASANSOLDURGAPUR

IRCTC 900 रुपये प्रतिदिन में करायेगी ज्योतिर्लिंग एवं दक्षिण भारत भ्रमण,आसनसोल और दुर्गापुर से खुलेगी ट्रेन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः IRCTC Bharat Darshan 900 रुपये प्रतिदिन में करायेगी ज्योतिर्लिंग एवं दक्षिण भारत भ्रमण। कोरोना संकट में आप घर में रहकर बोर हो गये हैं। कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे की IRCTC 900 रुपये प्रतिदिन में करायेगी ज्योतिर्लिंग एवं दक्षिण भारत भ्रमण। आसनसोल और दुर्गापुर से ही इन पर्यटक ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है। पश्चिम बंगाल के साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड के लोग भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे।

IRCTC Bharat Darshan

आसनसोल से 21 सितंबर एवं दुर्गापुर से छह सितंबर से यह यात्रा आरंभ होगी। यह यात्रा 13 दिनों की होगी। IRCTC के जोनल पर्यवेक्ष( पर्यटन) निखिल प्रसाद ने बताया कि दुर्गापुर से छह सितंबर से IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन छह ज्योतिर्लिंग स्थल का दर्शन करवाएगी। जिसमें उज्जैन महाकाल, ओंकारेश्वर, सोमनाथ,  नागेश्वर,  त्रम्बकेश्वर, काशी विश्वनाथ के अलावा शिरडी, शनि शिंगणापुर,द्वारका , Statue of Unity भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ट्रेन दुर्गापुर से आरंभ होकरआसनसोल, चित्तरंजन, जसीडीह, जामताड़ा, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किउल, पटना, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए जाएगी। 


IRCTC मुख्य पर्यवेक्षक (कैटरिंग) निखिल सोनार ने बताया कि यात्रा का प्रति व्यक्ति प्रतिदिन का शुल्क 900 रुपये होगा। कुल 13 दिनों की दर्शन यात्रा पैकेज शुल्क 12285 रुपये प्रति दर्शनार्थियों को भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला, में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन इसके अलावा चाय काफी भोजन दिया जाएगा। एसी नन एसी बसों के द्वारा दर्शन स्थानों की भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के दौरान सभी कोचों की समय- समय पर सेनिटाइजेशन भी कराई जाएगी। भ्रमण करने वाले यात्रियों की बीमा की सुविधा दी गई है। 


IRCTC Bharat Darshan आसनसोल से दक्षिण भारत दर्शन 21 सितंबर से आरंभ किया जाएगा। 11 दिवसीय दर्शन यात्रा के लिए के लिए 10395 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन का एक व्यक्ति का शुल्क 900 रुपये लगेगा। इसमें तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम, मदुरै का भ्रमण कराया जायेगा। आसनसोल से 21 सितंबर को ट्रेन खुलेगी और एक अक्टूबर को वापस आयेगी। उन्होंने बताया कि दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन आसनसोल से प्रारंभ होकर धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, रांची, टाटा, राउकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, गोंदिया, नागपुर होते हुए दक्षिण भारत पहुंचेगी।

आसनसोल की मेकअप आर्टिस्ट से साइबर ठगी, फोनपे खोलते ही खाते से 58 हजार गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *