आशीष हंटर रांगापाड़ा ने लालगंज को 5-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर धर्मतल्ला मोड़ फुटबॉल मैदान में नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी व स्वपनसाथी हीरापुर फूड बैंक की ओर से आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मैच रविवार को आशीष हंटर और लालगंज के बीच हुई। मैच का उदघाटन बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट कर किया गया। जमकर आतिशबाजी की गई। अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं परिचय लेकर एवं किक मारकर उदघाटन किया। फाइनल मैच में आशीष हंटर रांगापाड़ा ने लालगंज फुटबाल क्लब को 5-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210718-WA0355-500x236.jpg)
मैच में मैन ऑफ द मैच गिर्राते, मैन ऑफ द टूर्नामेंट अब्दुल, बेस्ट गोलकीपर व्रीतिक, टॉप स्कोरर पेनिस, अट्रैक्टिव गोल ऑफ द टूर्नामेंट विजय, बेस्ट डिफेंडर अब्दुल को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, लखन ठाकुर, पूर्णेंदु चौधरी, बिनोद यादव के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्य शिबानंद, अरिंदम, सौरव, दीनबंधु, गोपीनाथ, सौमेन, बप्पा, राजीव, अरिजीत, सोंतु, सोमनाथ, तुफान, सौरव, नित्यानंद, अमित, अपु, निरंजन, अपूर्व, गोपी, कार्तिक, सुनील सहित अन्य मौजूद थे।