West Bengal

Flight से कोलकाता एयरपोर्ट उतरने पर यह जरूरी तभी मिलेगी इंट्री

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता को तीसरी लहर की चपेट  से बचाने के लिए राज्य सरकार ने कोविड मुक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. राज्य के गृह विभाग ने हवाई मार्ग से शहर में प्रवेश करते समय कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है. अब से कोलकाता हवाई अड्डे पर हवाई मार्ग से उतरने के लिए वैक्सीन की दो खुराक लेनी होगी। इसके बाद ही आपको शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा।

sample image

राज्य के गृह सचिव बीपी गोपालिका ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखे पत्र में यह बात कही। पत्र में कहा गया है कि निर्देश को तत्काल लागू किया जा रहा है. हालांकि, अगर किसी ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है, या वैक्सीन की कोई डोज नहीं ली है, तो उसकी भी पहुंच है। ऐसे में यात्री को उड़ान से कम से कम 72 घंटे पहले RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट रखनी होगी। तभी आप कलकत्ता में प्रवेश कर सकते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दिए गए पत्र में यह बात कही गई है।


कोरोना की पहली और दूसरी लहर दोनों में हवाई अड्डों ने बड़ी भूमिका निभाई। चाहे वह विदेश से प्रवासी भारतीय हों या विदेश से स्वदेश लौटने वाले यात्री, संक्रमण बढ़ने के पीछे शुरू से ही हवाई अड्डों की भूमिका को टेढ़ी नजर से देखा जाता रहा है. इसीलिए केंद्र सरकार ने लंबे समय के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दीं। इस बार पूरी दुनिया की चिंता बढ़ाने को तीसरी लहर शुरू हो गई है. कोई भी सरकार तीसरी लहर के साथ जरा सा भी जोखिम नहीं लेना चाहती क्योंकि दूसरी लहर का असर लोग देख चुके है. इसलिए यह गाइडलाइन ऐसे समय में पहले से ही जारी की गई जब संक्रमण का ग्राफ नीचे है.

बच्चों की तस्करी का आरोप, प्रिंसिपल समेत 8 गिरफ्तार, दुर्गापुर से कनेक्शन

Saayoni Ghosh की हार को लेकर टीएमसी में घमासान, Social media पर जंग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *