ASANSOL

सरेआम चेलीडांगा के युवक पर हमला कर पिटाई

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : हीरापुर थानान्तर्गत असनसोल के पोलो ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर सरेआम 15 की संख्या में आये लड़कों ने एक लड़के पर हमला कर उसकी पिटाई कर दी। उसपर डंडा एवं  कड़ा से मारकर जख्मी कर दिया खबर पाकर हीरापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। उसे बचाकर असनसोल ज़िला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुरी तरह घायल होने वाला युवक की पहचान आयुष पीटर के रूप में हुई। वह लोअर चेलीडंगा का निवासी है  टीचर्स ट्रेनिंग कर रहा है

जबकि आयुष पीटर पर जानलेवा हमला करने वालों की पहचान पुलिस ने कर लिया है।  जिसमे एक अक्षय है जो साउथ धधका का है एवं दूसरा वशी है जो आसनसोल हटन रोड निवासी है ।  बाकी लोग इनके साथी बताये जाते है जिनकी पहचान पुलिस कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ हमलावर छात्र भी बताए जाते है। इधर आयुष पीटर की ओर से इस विषय पर हमलावरों के खिलाफ हीरापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।  इस हमले में आयुष पीटर के दाहिने कान एवं माथे में गंभीर चोट आई है।

TMC नेता का फर्जी FB प्रोफाइल बना, मांग रहा रुपये

डा. जेके खंडेलवाल के निधन से शिल्पांचल में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *