KULTI-BARAKAR

अकीदत के साथ मनी बकरीद, सीपी के नेतृत्व में रूट मार्च

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  शिल्पांचल में बकरीद का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। कोरोना संकट के कारण ईदगाह एवं मस्जिदों में भीड़-भाड़ कम देखी गई। वहीं पुलिस भी पूरी तरह चौकस रही। खुद पुलिस कमिश्नर ने मोर्चा संभाले रखा। बकरीद मद्देनजर  आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर एवं अन्य अधिकारियों और रेफ़ के जवानों को लेकर बराकर फाड़ी परिसर से बराकर स्टेशन तक रूट मार्च  किया।  सीपी के साथ अधिकारी बेगुनिया तक गए इस बीच बराकर स्टेशन रोड स्थित मस्जिद के मौलाना से मिले और बकरीद की मुबारक बाद दिया। 

मौलाना से जानकारी लिया कि मस्जिद में नमाज में किसी प्रकार की कठिनाई तो नही हुई ।  मौलाना ने कहा सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार नमाज अदा करने वाले सभी लोग मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंस मानते हुए नमाज अदा किए । सीपी के साथ एडीसीपी अभिषेक मोदी ,एसीपी उमर अली मोल्लाह ,कुल्टी थाना आइसी असीम मजूमदार ,बराकर फाड़ी में स्पेशल डयूटी पर आए पुलिस अधिकारी सुब्रतो सिन्हा,बराकर फाड़ी प्रभारी हेमन्त दत्ता सामिल थे । बराकर में शांति पूर्वक बकरीद पर्व सम्पन होने पर सभी लोगो को पुलिस प्रशासन ने मुबारक बाद दिया । बकरीद के दौरान बराकर के मस्जिदों के आसपास के अलावा कई संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनाती की गई थी ।

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन के लिए जानेवाले कोरोना नियमों का रखें ध्यान, जरूरतमंद ही लें निशुल्क सेवा : मक्कड़ 

देश में जल्द ही होगी पहली डीएनए आधारित वैक्सीन, चौथा टीका 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *