अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की वर्चुअल सभा परिचय एवं संवाद कार्यक्रम 25 को
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया : अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का वर्चुअल सभा परिचय एवं संवाद कार्यक्रम आगामी 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से जूम ऐप के द्वारा शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। बैठक का आरंभ भगवान अग्रसेनजी महाराज एवं महारानी माधवीजी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना एवं अग्रसेन वंदना से आरंभ किया जाएगा।
इसके बाद सम्मेलन के पदाधिकारियों का मंच पर आसन ग्रहण, वंदेमातरम की गीत की प्रस्तुति अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण एवं बैठक के बारे में जानकारी दिया जाएगा। महामंत्री द्वारा प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष के द्वारा पिछले वर्ष का आय व्यय का विस्तार से जानकारी दिया जाएगा। सम्मेलन के प्रांतीय इकाइयों के अध्यक्ष, संयोजक द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा संगठनात्मक जानकारियां दी जाएंगी। सम्मेलन के स्थाई प्रकल्पों राष्ट्रीय स्तर पर वन तो वन चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
सम्मेलन के द्वारा बीते कोविड काल में राष्ट्रीय स्तर पर संपादित कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।आगामी भविष्य में प्रस्तावित रूप-रेखा एवं कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन की सदस्यता एवं संगठन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में महिला इकाई युवा इकाई पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।कार्यकर्ताओं का डिजीटल सम्मान के साथ-साथ सम्मेलन द्वारा स्थापित एक ईंट एक रुपया योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। चेयरमैन के द्वारा मासिक अग्रज्योति पत्रिका की संपादिका के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।