ASANSOL

आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में शहीदों को तृणमूल कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि 

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को शहीद दिवस पर 21 जुलाई के शहीदों को तृणमूल कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू के नेतृत्व में जीटी रोड स्थित टीएमसी कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यहां अबू कौनेन, विश्वरूप गांगुली समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 

युवा टीएमसी नेता पिंटू गुप्ता ने कहा कि 21 जुलाई 1993 को कोलकाता के राइटर्स बिल्डिंग का घेराव करने के लिए हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने गई थी, तब पुलिस ने उनपर  गोली चलाई थी । उसमें 13 कार्यकर्ता  शहीद हो गए थे। उनकी याद में हर साल हमारी नेत्री श्रीमती ममता बनर्जी इन 13 सहीदो के याद मैं शहीद दिवस मनाया जाता है।आज हम लोग तृणमूल यूथ कांग्रेस के तरफ से श्रद्धांजलि की गई।

इस दौरान , मनोज शर्मा, संजय सिंह,अमित हरि, पप्पू सिन्हा, सुगैर आलम, दीपक कुमार, राहुल  कुमार, किशोरी महतो, सूरज कुमार,  अजीत पासवान, विशाल नेपाली, मुकेश मोदी आदि मौजूद थे।आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 38 के कालीपहाड़ी में शहीद दिवस पर मनोज हाजरा, प्रमोद सिंह सिकंदर प्रसाद के नेतृत्व में श्रद्धांजलि की गई।

वार्ड 41 दिलदारनगर में संजय सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। बर्नपुर में आयोजित शहीद दिवस में उत्पल सेन, प्रबोध राय आदि थे।


शहीद दिवस : अन्याय के खिलाफ आ‌वाज बुलंद रखने का आह्वान किया ममता-अभिषेक ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *