RANIGANJ-JAMURIA

मुख्यमंत्री महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही : हरेराम सिंह

प्रगतिशील बाउरी समाज की ओर से रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,  जामुड़िया: आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या ६ के मंडलपुर सायन पाडा में प्रगतिशील बाउरी समाज की ओर से मंगलवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर के दौरान कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए उपस्थित सभी लोगों में मास्क का वितरण किया गया है।रक्तदान शिविर के दौरान कुल 20 लोगों ने स्वइच्छा से रक्तदान किया तथा आसनसोल जिला अस्पताल की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया।


इस मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है,इस कोरना काल में रक्त की कमी ना हो इसके लिए लगातार जामुड़िया विधानसभा के विभीन्न इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा इस शिविर को लेकर जामुड़िया में कुल २२ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होनें कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही है तथा अनुसुचित जाती,अनुसुचित जनजाती महिलाओं को प्रति माह एक हजार तो समान्य महिलाओं को प्रति माह पांच सौ रूपया देंगी।वही राज्य विधानसभा में बीजेपी के विधायकों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।


उन्होनें कहा कि पहले से ही लोगों में मुफ्त राशन बांटा जा रहा था वही जल्द ही घर घर जाकर लोगों को राशन तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा दिया जाएगा।इस मौके पर भूतपूर्व जिला परिषद के अध्यछ विश्वनाथ बाउरी,रक्त आंदोलन के नेता प्रवीर धर,हेमंत बाउरी,केकेएससी नेता अंजन सरकार,दिनु बाउरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply