ASANSOLधर्म-अध्यात्म

गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल की नई कार्यकारिणी गठित, गुरदीप सिंह पूरबा राज्य प्रधान, जसपाल सिंह सचिव

गुरविंदर को क्षेत्रीय सचिव का दायित्व

बंगाल मिरर, आसनसोल :  गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल की नयी कार्यकरणी का गठन . मंगलवार गुरद्वारा जी•टी रोड आसनसोल में गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल की केन्द्रीय टीम लुधियाना के सदस्यों के समक्ष बंगाल स्टेट की नयी कार्य कारणीय की घोषणा की गई।पिछले 8 वर्षों से स हरशरन कौर रानीगंज प्रधान एवं स गुरविंदर सिंह नियामतपुर सचिव पद पर सेवा कर रहे थे इनके कार्यो को देखते हुए केन्द्रीय काऊनसिल के द्वारा इनकी पदोन्नति की गई। स हरशरन कौर जी को पूर्वी भारत की सिनीअर मीत प्रधान तथा स गुरविंदर सिंघ को रिजिनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।

गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल

स गुरदीप सिंघ पूरबा जी को बंगाल सटेट का प्रधान, स जसपाल सिंघ पारबलीआ को राजय सचीव, स रविंदर सिंघ रानीगंज को ओरगिनाईजिंग सेक्रेटरी, स बलजीत सिंघ रानीगंज , स सोहन सिंघ चीनाकोड़ी तथा मनमीत सिंघ बंडल को एडिशनल सेक्रेटरी । स हरदीप सिंघ को फाइनेंशियल सेक्रेटरी एवं परविंदर सिंघ को मीत फाइनेंशियल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया।

स्त्री विंग के प्रधान की सेवा दलजीत कौर कुमारधुबी, मीत प्रधान मनिंदर कौर कुमारधुबी तथा रविंदर कौर चीनाकोड़ी को दी गई । जसबीर कौर बराकर को सचिव नियुक्त किया गया।इसके अलावा पब्लिक विंग, कीर्तन विंग, स्त्री विंग, स्पोर्टस विंग तथा विभिन्न यूनिटों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। एक एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया गया तथा गुरू गोविन्द सिंघ सटडी सरकल पश्चिम बंगाल की सेवाओं में कार्यरत अनुभवी लोगों की सरपरस्त मेंबरों की टीम बनाई गई।

इस अवसर पर गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल की केन्द्रीय काऊनसिल की और से स• पृथी सिंघ सेक्रेटरी जरनल, स• गुरूचरण सिंघ चीफ आरगानाइजर,स• हरमोहिंदर सिंघ चीफ सेक्रेटरी, स• शिवराज सिंघ आरगनाईजिंग सेक्रेटरी, स• बलजिंदरपाल सिंघ डायरेक्टर, को- आरडीनेटर पंजाब एवं अन्य सभी राज्य, स• बलजीत सिंघ डिप्टी डायरेक्ट पंजाब तथा अन्य सभी राज्य,स अरजन सिंघ प्रधान ईसटरन रीजन ।आसनसोल गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स• अमरजीत सिंघ ,सचिव स बलजींदर सिंघ आसनसोल युनिट के प्रधान स गुरमीत सिंघ आदि मौजूद थे।

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन के लिए जानेवाले कोरोना नियमों का रखें ध्यान, जरूरतमंद ही लें निशुल्क सेवा : मक्कड़ 

देश में जल्द ही होगी पहली डीएनए आधारित वैक्सीन, चौथा टीका 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *