तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन के लिए जानेवाले कोरोना नियमों का रखें ध्यान, जरूरतमंद ही लें निशुल्क सेवा : मक्कड़
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : सिख वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसायटी की ओर से 24 जुलाई की सुबह तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब सिख संगत ले जाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। इस दौरान जो लोग भी दर्शन के लिए जायेंगे, उनसे अपील की जाती है कि वह कोरोना नियमों का पालन करें। जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं, वह अपना खर्च वहन करें, जरूरतमंद ही निशुल्क सेवा का लाभ लें।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अगर किसी को सर्दी या बुखार हो तो वह यात्रा में न जायें, बच्चे एवं अति वरिष्ठ नागरिक भी यात्रा करने से बचें। । इसके अलावा अन्य अगर जाना चाहता है तो वो अपने वाहन से जाए, अन्य तरह की सुविधा कमेटी व सोसायटी प्रदान करेगी। इसके लिए कोलकाता में अजीत सिंह बारी, बर्दवान में महेंद्र सिंह सलूजा, पानागढ़ में मंजीत सिंह, दुर्गापुर में जगदीश सिंह संधू, अंडाल में हरदेव सिंह, उखड़ा में सतपाल सिंह, बहुला में गुरनाम सिंह, हरजीत सिंह वाधवा, रानीगंज में हरजीत सिंह बग्गा, जामुड़िया में लखबीर सिंह, राकेश खनूजा, सनी छाबरा श्रीपुर में गुरनाम सिंह, सुखा सिंह, गायघाटा के तरसेम सिंह, नींघा के राजा सिंह, गोविंदनगर के राम सिंह गोविंदनगर में सोहन सिंह, आसनसोल में सुरजीत सिंह मकड़, रूपनारायणपुर में जगजीत सिंह, कुमारधुबी में निर्मल सिंह, निरसा में मंजीत सिंह भंगू आदि से संपर्क किया जा सकता है।
24 की सुबह 8 बजे गोविंदनगर गुरुद्वारा से सभी रवाना होंगे, 26 जुलाई की सुबह वापसी करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस किसी भी गुरुद्वारे में या घरों में वृद्ध गुटका साहिब, शांची साहिब, रूमाला साहिब या गुरु की फोटो जो फट गई है या वृद्ध हो गई, वह अपने नजदीकी में कमेटी सदस्य 24 जुलाई को पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरुद्वारा में जमा करा दें।