ASANSOL

तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, आसनसोल : 21 जुलाई 1993 के 13 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज 21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल शहीद स्मरण सभा का प्रसारण आज दोपहर 12 बजे ग्लास फैक्ट्री पार्क(जी. टी. रोड,आसनसोल) में पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया ।

वर्चुअल सभा से पहले शहीद वेदी पर हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष  मनोज यादव एवं पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष सिंटू भुइँया द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ततपश्चात उपस्थित जिले के विभिन्न ब्लॉक से आये ब्लॉक सभापतियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मनोज यादव समेत अन्य वक्ताओं ने शहीद दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। 

जब तक भाजपा साफ नहीं होगी, तब तक पूरे देश में ‘खेला होबे’ : ममता बनर्जी 

Leave a Reply