परिवर्तन द्वारा टीकाकरण जागरुकता अभियान
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: परिवर्तन युथ वेल्फेयर सोसायटी नामक संस्था के तरफ से मंगलवार को जामुड़िया के खास केन्दा दुर्गी मंदिर के पास कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलागा गया।वर्तमान समय में कोरोना टीकाकरण को लेकर विभिन्न प्रकार की मिथ्य भ्रांतियां फैली हुई है जिसे लेकर परिवर्तन संस्था के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर पूजन पॉल के द्वारा टिकेकरण से जुड़े सभी विषयों को बताया गया और सभी से वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने का आग्रह किया गया।कार्यक्रम के मुख्य रूप में डाक्टर पूजन पॉल,समाजसेवी अजित मोदी,सुरेश पांडे,तनीक गोप इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान परिवर्तन संस्था के सह संपादक दीपक रक्षित ने कहा कि जितना जल्द सभी लोग टीका ले लेंगे और सभी सरकारी दिशानिर्देश का पालन निरंतर रूप से करने पर ही सभी लोग इस कोरोना महामारी से मुक्ति पा सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान परिवर्तन संस्था के राहुल कुमार,अजित कुमार,चंदन कुमार पासवान,महेश महतो,सैलेश ठाकुर,सुमित साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।