समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा रानीगंज का जागरण एनजीओ
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज की प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओं में से एक जागरण एनजीओ ने रानीगंज में पिछले कुछ समय में कोरोनाकाल में लोगों की सहायता एवं क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है एवं क्षेत्र की जनता जागरण संस्था के कार्यों को लेकर काफी अभिभूत है। जागरण के संयुक्त सचिव विनोद गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय में विशेष रुप से कोरोना काल में जागरण ने मास्क बांटने, मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की व्यवस्था करने, कोरोना के रोकथाम के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने , वैक्सीन दिलवाने में सहायता करने से लेकर, सरकारी विभागों के दिशा निर्देश के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का काम किया है जिससे कोरोना के रोकथाम में काफी मदद मिली है।
यही नहीं संस्था के अन्य पदाधिकारी श्री उज्जवल मंडल ने बताया कि कोरोना काल में संस्था के लोगों ने विभिन्न जरूरतमंदों को न्यू दिल्ली, झारखंड के विभिन्न शहरों, कोलकाता से लेकर आसपास के कई शहरों मे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अन्य कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है जिससे कोरोना के इस संक्रमण काल में लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाए । श्री महेश खेड़िया एवं श्री कमल लोहिया ने बताया की संस्था ने कोरोना काल में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए ₹300 प्रति माह के मोबाइल इंटरनेट को भरवाने का निश्चय किया ताकि जरूरतमंद विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को जारी रख सके। ऐसे तकरीबन 50 विद्यार्थियों को पूरे जिले में सहायता की गई।
उज्जवल मंडल ने बताया की कोरोना की दूसरी लहर के बीच में संस्था ने आसनसोल नगर निगम के साथ मिलकर वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन का कैंप रानीगंज सस्ती गुड़िया की पब्लिक लाइब्रेरी मे लगाया जिसमें संस्था की तरफ से उज्जवल मंडल, अनूप गुप्ता, रमेश मारोदीया, प्रमोद खेतान, सुश्री प्रिया साव, महेश सतनालिका, श्री महेश खेड़िया , सुशील गनेड़ीवाला , सुनील गनेड़ीवाला अनीता पोद्दार, विमल लोहिया, कमल लोहिया संजय डालमियाहरि सोमानी बाबूलाल सोमानी , श्री आयुष सर्राफ, सरदार दलजीत सिंह, स्वीटी लोहिया , सुब्रत दास के अलावा कई अन्य सदस्यों ने हजारों लोगों के रजिस्ट्रेशन का काम बखूबी किया जिसके तहत समाज के बीच विभिन्न सुपर स्प्रेडर की पहचान कर प्रशासन को इस रजिस्ट्रेशन कैंप के माध्यम से सूची सौंपी गयी ताकि उनको टीका लग सके और लोकडाउन के प्रतिबंधों में जल्दी से जल्दी छूट मिले और बाजार जल्दी से जल्दी खुल पाए।
यह एक बहुत महत्वपूर्ण शिविर साबित हुआ जिससे समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को वैक्सीन लग सकी और कोरोना के प्रतिबंधों को ढीला करने में यह काफी सहायक साबित हुआ । समाज के सभी वर्गों से इस शिविर काफी सराहना मिली और रानीगंज के एक बहुत बड़ा वर्ग इससे लाभान्वित हुआ । संस्था के श्री संदीप भालोटिया ने बताया की संस्था के रानीगंज शाखा का मूल उद्देश्य लोगों को विभिन्न सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनकी सहायता करना एवं उनको विभिन्न तरह की जानकारियों से अवगत कराना रहा है। संस्था के सदस्यों में शहर के कई नामी-गिरामी एवं विभिन्न वर्गों के लोग शामिल है और संस्था को लगातार लोगों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। पिछले कुछ समय में संस्था ने जिले में काफी सुनाम अर्जित किया है ।
आने वाले समय में संस्था कई अन्य कार्यक्रम जैसे कि ब्लड डोनेशन कैंप, विभिन्न शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम एवं व्यवसाय के विकास से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है जिससे लोगों को सही रूप में राज्य और केंद्र सरकारों की योजनाओ का फायदा मिल सके और वह अपने जीवन को उन्नत बना सके।