ASANSOL

हिंदी जन कल्याण मंच के ठंडे पानी की मशीन का मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा सितंबर से महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के एनआरआर रोड किनारे आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की और से शीतल पेयजल मशीन लगाया गया। मौके पर पूर्व पार्षद वासिमुल हक, शाहनवाज खान, सागिर आलम कादिरी, बेलाल खान, फरीदा नाज़ संग मंच के अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव रामाधार सिंह, डॉ. शलेन्द्र सिंह, संजीव, बीएन मिश्रा, जैनुल आबदीन, राजेश नोनिया सहित सैकड़ो तृणमूल कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोग रहे मोजूद।   इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने हिन्दी जनकल्याण मंच द्वारा ठंडा पानी के लिए मशीन लगाये जाने की सराहना की। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने शीतल पेयजल मशीन से एक गिलास ठंडा पानी पीकर उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा की आज लोगों को सबसे ज्यादा जरुरत शुद्ध पेयजल का है। आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच द्वारा स्थापित किया ठंडा पेयजल राहगीरों के साथ आसपास के लोगों को शुद्ध पेयजल देगा। इस तरह के कार्य मंच द्वारा लगातार किया जा रहा है जो की एक सराहनिए पहल है। उन्होंने आगे कहा की रेलपार अंचल में पेयजल की समस्या है इसकी मुझे जानकारी है और आने वाले कुछ ही महीनों में यह समस्या का भी निपटारा कर दिया जायेगा। अस्थाई ब्रिज को स्थाई ब्रिज बनाने के लिए टेंडर का कार्य हो गया है। बिजली के खंभे को हटाने की प्रक्रिया हो जाने के बाद ब्रिज का भी काम शुरु हो जायेगा। ब्रिज बनने के बाद आसनसोल से रेलपार के अचल को बस से जोड़ दिया जायेगा। रेलपार अंचल का विकास शिर्फ़ तृणमूल की ममता सरकार ही कर सकती है और कोई नहीं। उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा की में हमेशा रेलपार वासियों के साथ हूँ और रहूँगा।

सेवानिवृत्त आईएएस को टीएमसी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, 9 को चुना जाना तय 


मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी भंडार का किया ऐलान महिलाओं को मिलेंगे हर महीने रुपए, फिर से शुरू होगी दुआरे सरकार

Leave a Reply