Mirabai Chanu ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में दिलाया मेडल
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है। मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है। टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
BREAKING : INDIA WINS FIRST MEDAL OF TOKYO2020 OLYMPIC GAMES.
CHANU SAIKHOM MIRABAI WINS SILVER FOR INDIA IN WEIGHTLIFTING WOMEN’S 49 KG CATEGORY.
CONGRATULATIONS TEAM INDIA! #CHEER4INDIA #TOKYO2020 @NARENDRAMODI @IANURAGTHAKUR @SHASHIDIGITAL @SAMIR_FOR_INDIA PIC.TWITTER.COM/KXBLPYMCJN
— PRASAR BHARATI NEWS SERVICES पी.बी.एन.एस. (@PBNS_INDIA) JULY 24, 2021
उपलब्धियों की बात करें, तो 2016 रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। साल 2017 में मीरा ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। 2018 में राष्ट्रीयमंडल खेल में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2020 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। 2021 में स्नैच में हिस्सा लिया और 86 किलोग्राम का भार उठाया। इस भार को उठाने के बाद क्लीन एंड जर्क में विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए 119 किलोग्राम का भार उठाया। 205 किलोग्राम के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं।
source PBNS