ASANSOL

यूनिटी ड्राइव कल, प्रशिक्षण दिया

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : विभिन्न व्यवसायिक संगठनों की ओर से यूनिटी ड्राइव कल यानि की रविवार सुबह दस बजे निंघा के सिटी रेसीडेंसी होटेल से रवाना होगी। इसके लिए शुक्रवार की संध्या निघा सिटी रेसिडेंसी होटल के सभागार में यूनिटी ड्राइव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज़, आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स, आसनसोल मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडुस्ट्रीज़, दुर्गापुर चेम्बर ऑफ कामर्स तथा बर्नपुर चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। यूनिटी ड्राइव पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करेगी।

ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास को एक पारिवारिक व मनोरंजन का स्वरूप दिया जा रहा है। आसनसोल से शांतिनिकेतन का सफर का मार्ग सिर्फ ग्रामीण इलाकों से ही तय किया जाएगा। इस यूनिटी ड्राइव में 20 कार से लगभग 50 सदस्य ग्राम भ्रमण करते हुए इलमबाज़ार में एकत्रित होते हुए शांतिनिकेतन तक सफर करेंगे। इस यूनिटी ड्राइव में प्रधान निर्देशक एएमसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष संदीप सामन्त की अहम भूमिका है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बारिश के दिनों में कच्चे रास्तों में किस तरह वाहन को सावधानी से चलना है, इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण शिविर में पीबीएफटीआई (पीबीडीसीसीआई) के महासचिव जगदीश बागड़ी, एएमसीसीआई के अध्यक्ष सोमेन चटर्जी, निखिलेश उपाध्याय , नार्थ चैंबर के अध्यक्ष मंदीप सिंह लाली,  होटेल आनर्स के उपाध्यक्ष अनिल जालान, योगा विशेषज्ञ टिंकू कपूर , दुर्गापुर चेम्बर के कवि दत्ता, चंदन दां, बर्नपुर चेम्बर के सुभाष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अनुज गोंड, मो. सकील आदि उपस्थित थे।

CID बराकर कांड की जांच को आई

ममता बनर्जी गुजरात में दिवास्वप्न देख रही है-डॉ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *