Rotary Club of Asansolः अभिषेक अध्यक्ष, जॉर्ज सचिव बने
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : रोटरी क्लब आफ आसनसोल (Rotary Club of Asansol) का 83 वां पदस्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार की शाम आसनसोल क्लब में आयोजित किया गया। इस दौरान वर्ष 2021-22 की कार्यकारिणी के लिए अभिषेक डोकानिया अध्यक्ष एवं जार्ज ओस्टा सचिव बनाए गये। कार्यकारिणी में डा. बीपी मोहंती उपाध्यक्ष, दिलीप तोदी कोषाध्यक्ष बनाए गये। नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।













इस दौरान रोटरी क्लब के सात्विक लाल, मंदीप सिंह लाली, विकास दास, निखिलेश उपाध्यया, पूजा उपाध्याय, देवरूप रूद्र, जयंती चौधरी, समीर चौधरी, पीके बसु आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब आफ दार्जिलिंग के एस चक्रवर्ती ने वर्चुअल संबोधन में रोटरी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रोटरी दुनिया भर में सेवा का कार्य कर रही है। आसनसोल रोटरी क्लब पुराने क्लबों में से है। नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का उत्साहवर्द्धन किया।





