KULTI-BARAKAR

बराकर में कुष्ठ रोगियों को चावल वितरण कर सुनी समस्या दिव्येंदु भगत ने

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम के बराकर शहर के वार्ड नंबर 67 मे प्रशासकीय बोर्ड सदस्य दिब्येन्दु भगत ने पहुंचकर 32 कुष्ठ रोगियों  बीच चावल वितरण कर उनका हालचाल जाना। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मनबड़िया के जीआर शॉप शरद चक्रवर्ती के दुकान पर श्री भगत पहुंचे जहां मद्रासी पाडा के कुष्ठ परिवार के सदस्यों से बातचीत की तथा उनकी परेशानी को सुना ।इस अवसर पर कुष्ठ पल्ली के लोगों द्वारा श्री भगत को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए उनको सम्मानित किया ।


इस दौरान दिव्येन्दु भगत ने कहा आज कुष्ठ पल्ली के 32 लोगो के बीच 72 किलो करके चावल दिया गया और जिनका आधा है उनके 36 किलो दिया गया।कुष्ठ पल्ली के लोगो ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि मद्रासी पाडा मे कई एसे कुष्ठ रोगी है जिनके पास कोई सर्टिफिकेट भी नही है तथा इसके अलावे आधार कार्ड ,वोटर कार्ड तथा अभी तक किसी को कोरोना का टीकाकरण भी नही हुआ ।समस्याओं का निष्पादन करने के लिए श्री भगत ने कहा कि रजिया खालिद खान तथा स्थानीय पार्षद एवं बोरो चैयरमैन को लेकर मद्रासी पाडा मे एक बैठक करने को कहा जहां लोगो की समस्या का समाधान करने के लिए अलग अलग लोगो को दायित्व सोप कर इन लोगो के जरूरतों को पूरा किया जाएगा ।मद्रासी पाडा के लोगो को थोड़ा थोड़ा करके वैक्सीन दिला दिया जायेगा ।इस अवसर पर मनोज कुमार , रजिया खालिद खान ,कुष्ट पल्ली के श्रीपति कुम्भकार ,हरि शेख ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *