आसनसोल एवं कोलकाता की महिला से अश्लील फिल्म में काम करवाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) : राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म कांड के तार अब बंगाल से भीजुड़ते दिख रहे हैं। कोलकाता के न्यू टाउन थाने में आसनसोल एवं कोलकाता की एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप है कि उनसे जबरन अश्लील फिल्म में काम करवाया गया। वहीं उनकी वीडियो भी एक वेबसाइट में अपलोड कर दी गई।
पीटीाई सूत्रों के अनुसार शिकायत करनेवाली एक महिला आसनसोल तथा एक कोलकाता की है। उन्होंने कहा है कि फेसबुक पर एक फोटोशूट का नोटिस देखा था। जिसके बाद उनलोगों ने उस विज्ञापन के आधार पर उनलोगों से संपर्क किया। उनका फोटोशूट कोलकाता के बालीगंज में एक स्टूडियो में जनवरी में किया गया था। उनलोगों से जबरन अश्लील फिल्म में काम करवाया गया। इसके लिए उन्हें 3500 रुपये करके भुगतान किया गया। इस मामले में शामिल आरोपी राज कुन्द्रा की कंपनी से जुड़े बताये जाते है। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।