ASANSOL-BURNPUR

2024 में भाजपा केन्द्र से होगी बाहर : दासू

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 83 में टीएमसी द्वारा बुधवार की शाम सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य वक्ता प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने बीजेपी पर और केन्द्र पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के बारे में सोचती है। अच्छे दिन के नाम पर देश की करोड़ों जनता को धोखा दिया। आज पेट्रोल 100 के पार है, डीजल भी कतार में है। युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। कारखानों को निजीकरण किया जा रहा है। रोजगार के नये अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2021 के चुनाव में बंगाल की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है। अब 2024 में देश की जनता की बारी है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने तय कर लिया है कि 2024 में भाजपा को केन्द्र से बाहर किया जाये। इस दौरान टीएमसी नेता प्रबोध राय, सोना गुप्ता, बबीता दास. सैय्यद इकबाल, शमा नाज, उत्पल सेन, शाहिद परवेज आदि मौजूद थे।

2021अगस्त में Lockdown का संदेश वायरल जानें सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *