ASANSOL

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा वर्चुअल “यूथ कॉलोकम

बंगाल मिरर, आसनसोल : द भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, पूर्वी क्षेत्र द्वारा तीन दिन का वर्चुअल “यूथ कॉलोकम” 26, 27 और 28 जुलाई में पूर्वी क्षेत्र के सहायक निर्देशक बबलू गोस्वामी जी के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए स्काउटिंग के पाठ्यक्रम, वर्दी के बदलाव के विषय पर सभी राज्य यूथ कमिटी ने अपना विशेष योगदान दिया। पश्चिम बंगाल यूथ कमेटी के अध्यक्ष राहुल रुंगटा एवम् उपाध्यक्ष जैसमीन आरा के साथ कमेटी के सदस्य देवाशीष दत्ता, स्वीटी शाह, धीरज सिंह एवम् विकास नोनिया ने भाग लेकर पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व किया। जो भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, पश्चिम बंगाल के लिए गौरव की बात है।

2021अगस्त में Lockdown का संदेश वायरल जानें सच

Leave a Reply