अब वैक्सीन को लेकर नहीं होगी परेशानी, लिये गये महत्वपूर्ण फैसले
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। तीसरी लहर से पहले अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine) दी जा सके। इसके लिए आसनसोल नगरनिगम ( Asansol Municipal Corporation) इलाके में वैक्सीन केंद्रों की संख्या बढ़ाने, रोजाना दी जाने वाली वैक्सीन की संख्या दोगुनी कर दी गई है। इसे लेकर निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य, जिला प्रशासन एवं नगरनिगम अधिकारियों की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में निगमायुक्त नितिन सिंघानिया, सदर महकमा शासक अभिज्ञान पांजा, नगरनिगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. दीपक गांगुली, कार्यालय अधीक्षक बीरेन्द्रनाथ अधिकारी आदि मौजूद थे।
बैठक के बाद निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए आसनसोल नगरनिगम इलाके में टीकाकरण केंद्रों की संख्या नौ से बढ़ाकर 13 की जा रही है। इसके साथ ही अब तक रोजाना 150 वैक्सीन दी जाती थी । जिसे बढ़ाकर 300 कर दिया गया है। नगरनिगम इलाके में जो भी स्वास्थ्य केंद्र हैं, वहां रोजाना 300 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का निर्देश है कि बस्ती इलाकों पर विशेष जोर दिया जाये। इसके लिए विभिन्न बस्तियों को चिन्हित कर वहां अस्थायी कैंप आयोजित कर वैक्सीन दिये जायेंगे। क्योंकि उन इलाकों में संक्रमण का खतरा अधिक है।