ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

ईसीएल के क्वार्टरो से लाखों की चोरी

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: कुनुस्तोरिया कोलियरी के इलाके में चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है । अभी कुछ दिनों पहले ही कुनुस्तोरिया कोलियरी में चोरी की घटना घटी थी । फिर से एक बार इस इलाके के झिंझरी मोहला में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया । मंगलवार की रात को कुनुस्तोरिया कोलियरी इलाके के झिंझरी मोहला में चोरों ने एक साथ दो घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया । मिथिलेश गिरी नामक एक व्यक्ति ने बताया कि कल वह ड्यूटी पर गए थे जब वापस आए तो उनकी पत्नी ने उनको घर मे चोरी की घटना की जानकारी दी । मिथिलेश ने कहा कि अपराधी उनके घर से उनकी बीवी का सोने का मंगलसुत्र बाली नथनी और उनकी बेटी के कुछ गहनों के साथ साथ कुछ रूपयेनकद चुरा कर फरार हो गये ।

उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है । वहीं एक और व्यक्ति रामविलास राम के घर में भी बीती रात को चोरी हुई । वारदात के समय उनके घर में कोई नही था । वह अपने पैतृक गांव गए थे । बृहस्पतिवार जब रामविलास अपने घर पंहुचे तो उन्होंने कहा कि अपराधीओं ने उनके घर से सोने के हार मंगलसुत्र कान की बाली चांदी की पायल सहित लाखों के गहनों और दस हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया । उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनो मे उनकी बेटी की शादी है । ऐसे में चोरी की इस घटना से उनके सर पर आसमान टुट पड़ा है । स्थानीय लोगों ने कहा कि इनदिनो चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है । अब इस क्षेत्र में कोई घर खाली रखना खतरे से खाली नही । लोगों ने इसके लिए प्रशासन की अकर्मण्यता को जमकर कोसा । इनका आरोप है कि हर वारदात के बाद पुलिस की तरफ से सख्त कार्यवाही करने की बात तो कही जाती है लेकिन नतीजा सिफ़र के अलावा कुछ नही होता । प्रशासन के द्वारा लगातार अपराधियों की छानबीन जारी है

Leave a Reply