ASANSOL

जलमग्न इलाकों में लोगों की मदद को आगे आए तृणमूल कार्यकर्ता

बंगाल मिरर, आसनसोल – बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण पिछले दो दिनों से पश्चिम बर्दवान जिले मे लगातार बारिश हो रही है । इससे आम जन जीवन पुरी तरह से बाधित हो गया है यही हाल शिल्पांचल मे हो रही लगातार बारिश के कारण आसनसोल के रेलपार इलाका एकबार फिर से जलमग्न हो गया है वही विधायक और राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक की पहल पर लोगों को राहत पहुंचाने का काम शुरू किया गया है ।

आज आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड इलाके के तृणमूल वार्ड अध्यक्ष राजा गुप्ता के नेतृत्व मे रेलपार के तरी मोहल्ला, नया बस्ती,धदका रोड पोस्ट आफिस गली आदि क्षेत्रों का दौरा किया और लोगो के बीच राहत सामग्री दिया और लोगो को सहयोग किया । इस संदर्भ मे राजा गुप्ता ने बताया कि मलय घटक के निर्देशानुसार आज उन्होंने 29 नंबर वार्ड इलाके के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को हो रही परेशानीओं का जायजा लीया । उन्होंने बताया कि आज 29 नंबर वार्ड के करीब 1500 लोगों को खाने के सामान मुहैया कराए गए ।

वहीं वार्ड 41 के दिलदार नगर इलाके में तृणमूल नेता जीतू सिंह संजय सिंह मदन चौबे आदि ने अलग अलग टीम बनाकर लोगों की मदद की जीतू सिंह ने कहा संकट की घड़ी में एसी घर में बैठकर रहने से कुछ नहीं होगा गरीब जनता की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए

वार्ड संख्या 27 के आर के ढंगाल इलाके में राधे-राधे ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंदों की मदद की उन्हें फूड पैकेट मुहैया कराया इसमें गोलू गुप्ता लल्ला सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *