ASANSOL

आनन्दम ग्रुप के सौजन्य से हिन्दी हास्य नाटक ” पति गये री काठियावाड़ ” का मंचन 7 जनवरी को

बंगाल मिरर, आसनसोल: आनन्दम ग्रुप आफ कम्पनी के सौजन्य से दिनांक 7 जनवरी 2024 को शाम 6.30 बजे से बर्नपुर के भारती भवन में आसनसोल के नाट्य प्रेमियों के लिए स्पर्श नाट्य रंग, दिल्ली की प्रस्तुति में हिन्दी हास्य नाटक ” पति गये री काठियावाड़ ” का मंचन किया जायेगा । आनन्दम ग्रुप आफ कम्पनी आसनसोल के जनगण के मनोरंजन के लिए निशुल्क इस तरह का आयोजन करते रहती है ।

आनन्दम ग्रुप के शम्भू नाथ झा ने कहा इससे पहले हमलोगों ने ‘ प्रेम रामायण ‘ एवं ‘ चक्रव्यूह ‘ का काफी सफलतापूर्वक मंचन किया है। जिसे इस अंचल के लोगों ने काफी पसंद किया है । आशा व्यक्त किया जा रहा है कि ये हास्य नाटक भी लोगों को काफी पसंद आयेगा। श्री झा ने कहा आज के व्यस्त जीवन में लोगों को कुछ पल हंसाया जाए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है । आज के आधुनिक युग में नाटक के द्वारा अपनी कला को प्रदर्शित करना बहुत ही कठीन कार्य है । जिसका सुअवसर आनन्दम ग्रुप आफ कम्पनी कलाकारों के लिए लेकर आया है जो अपनी प्रतिभा को लोगों समक्ष प्रदर्शित कर पायेंगें ।

Leave a Reply