ASANSOL

जलमग्न क्षेत्र के लोगों की मदद में जुटे रहे तृणमूल कार्यकर्ता

वार्ड 29 में राजा गुप्ता के नेतृत्व में की गई मदद

बंगाल मिरर, आसनसोल : कल वार्ड नंबर 29 में भीषण बारिश के कारण नया बस्ती और तरी मोहल्ला के लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण और बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त था। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। नदी को देखने से डर सा लगने लगा था पानी का बहाव बहुत ही तेज था। नदी के आसपास के घरों में पानी कहीं पूरा तो कहीं आधा घुसा हुआ था सारे सामान पानी में बह गए थे बच्चों बूढ़ों एवं औरतों को वहां से निकाल कर उनको सेफ जगह में पहुंचाया गया।

उभरते हुए नेता के रूप में राजा गुप्ता ने तृणमूल सदस्यों के साथ मिलकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। उनकी टीम ने सभी जरूरतमंद लोगों को दिन में खाने का पैकेट एवं रात्रि बेला में भी खाने का प्रबंध किया एवं सभी घरों में खाना पहुंचाया। सभी लोगों ने उनकी टीम की सराहना की एवं आशीर्वाद दिया।

राजा गुप्ता ने कहा कि हर साल इस बारिश के मौसम में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है लेकिन हम लोग कमर कस कर उनकी सेवा में जी जान से जुड़ जाते हैं उन्होंने कहा कि यहां के विधायक श्री मलय घटक एवं अभिजीत घटक से भी काफी मदद मिलती है। चुकी वे यहां पर नहीं है इसलिए हम लोगों की जिम्मेवारी और भी अधिक बढ़ जाती है क्योंकि तृणमूल के कार्यकर्ता जनता की सेवा करना जानती है। इस अवसर पर वहां पर मनोज रजक टिंकू गुप्ता सैयद राशिद मुकेश झा उत्तम गुप्ता, पिंटू टेबरेवाल, काजल दास, कुंदन दास, देव कुमार लोगों की सेवा करते हुए देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *