ECL कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग पर धरना
बंगाल मिरर, सोनू,रानीगंज : ईसीएल के सतग्राम क्षेत्र में आमकोला कोलियरी की 7 नम्बर पीठ में रात्रि पाली में काम करने गए 49 वर्षीय श्रमिक जयदेव माजी की मौत से खदान परिसर में हड़कंप मच गया।शनिवार की सुबह घटना के मद्देनजर यूनियन सदस्यों ने मृत श्रमिक के परिजनों की नौकरी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर खदान परिसर में धरना दिया।













सूचना पाकर मौके पर पुलिस और ईसीएल के सुरक्षाकर्मी पहुंचे। इस मौके पर रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया ने कहा कि कोलियरी में काम करने के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई। प्रबंधक के साथ यूनियन सदस्यों की बैठक हुई है। प्रबंधक ने मुआवजे देने की बात पर सहमति जतायी है। ईसीएल के नियम के तहत सभी प्रकार के स्कीम का भुगतान किया जाएगा। मृत श्रमिक के बड़े बेटे को नौकरी देने की सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि दोपहर शिफ्ट से कोलियरी में काम चालू हो जाएगा। आश्वाशन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।





