Trade License के लिए 9 से कैंप लगाने का निर्णय
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम में मंगलवार की शाम निगमायुक्त नितिन सिंघानिया की अध्यक्षता में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस दौरान होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।




बैठक में आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, जयप्रकाश डोकानिया, नियामतपुर मर्चेंट चैंबर के सचिन बालोदिया, संजय बंसल, जामुड़िया चैंबर के जेपी डोकानिया, अजय खेतान, नार्थ चैंबर मंदीप सिंह लाली, मनोज भाष्कर, रानीगंज चैंबर, बराकर चैंबर, नियामतपुर चैंबर के गुरविंदर सिंह आदि मौजूद थे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए 9 से 14 अगस्त तक विभिन्न चैंबरों में कैंप आयोजित किये जायेंगे।