ASANSOL

नगर निगम बोरो 3 द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के तीन नंबर बोरो की ओर से शुक्रवार को वार्ड नंबर 30 स्थित कृष्णलाल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृष्ण लाल चटर्जी की तस्वीर पर अमरनाथ चटर्जी ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मौके पर रवि चटर्जी, चंदन कुमार महतो, सूरत चटर्जी, गौतम घोष, दुनिया राय, बाबन दास, राजू राय, रिंटू गांगुली, राजा गुप्ता, संजय घोष वाशिमूल हक़, बिलाल खान अशोक पात्र, पार्थो भट्टाचार्य, बोरो क्लर्क अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।

रक्तदान में सभी दानदाताओं को अमरनाथ चटर्जी ने मान पत्र देकर सम्मानित किया. रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और जीवन में हर इंसान को रख देना चाहिए.

Leave a Reply