शराब तस्करी पूरी तरह से रोकने का निर्देश : चंद्र मोहन मिश्रा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : रेलवे सुरक्षा बल RPF आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि हमारे आसनसोल मंडल में गुप्त सूचना मिली थी कि फिर से लोग यात्रा के दौरान शराब की तस्करी करने लगे। उसी को लेकर हमने अपने अधिकारी और कर्मचारी के साथ बैठकर मीटिंग किया । उसके बाद हमने आसनसोल मंडल के सभी इंस्पेक्टरो को गहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। विभिन्न स्टेशनों में कई स्टेशनों से शराब तस्कर भी पकड़े गए। उसके साथ साथ यह गहन अभियान हमेशा चलता ही रहेगा ।




उन्होंने बताया कि आसनसोल मंडल में छोटे-छोटे स्टेशनों के पास जो गांव होते हैं उस ग्राम में जाकर हमारे जवान वहां के लोगों से मुलाकात करते हैं और वहां पर एक जागरुकता प्रोग्राम चलाया जाता है। बहुत जगह है ऐसा देखा जाता है कि गांव के लोग रेल लाइन के किनारे बच्चे लोग शौच के लिए आते हैं । उसी के दौरान चलती ट्रेन में पत्थर मार देते हैं कई यात्री घायल हो जाते हैं इसे लेकर उच्च अधिकारी तक शिकायत पहुंच जाती है इसी को लेकर हमने विभिन्न छोटे-छोटे स्टेशनों के गांव पर यह जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। ताकि गांव के रहने वाले बच्चे रेलवे के नुकसान ना करें और ट्रेनों में पत्थरबाजी ना करें। इसकी जानकारी उन्हें दिया जाता है कई बार आसनसोल मंडल में ऐसी घटना हो चुकी है।