RANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज में हिंदीभाषी विद्यार्थियों संग हुआ संवाद

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज :  आज रानीगंज लायंस क्लब के सभागार में हिंदी अकादमी,पश्चिम बंगाल सरकार के सदस्य मनोज यादव द्वारा विधायक सह राज्य हिंदी अकादमी के अध्यक्ष  विवेक गुप्ता के संग रानीगंज के हिंदीभाषी विद्यार्थियों के एक संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की। विद्यार्थियों ने विवेक जी के समक्ष अपनी शिक्षागत, सांस्कृतिक और भाषाई समस्याओं से संबंधित विंदुओं को उठाया। मंच से समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक पहल का आश्वासन दिया गया। सभा की अध्यक्षता शिक्षक जनाब शमीम अख्तर ने की। उपस्थित लोगों में हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू भुइँया के अलावा रानीगंज के कॉलेज और हिन्दी स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे। छात्र नेता रेहान शाकिब और श्याम पूरी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply