जितेंद्र तिवारी द्वारा युवाओं में फुटबॉल वितरण
बंगाल मिरर, काजल मित्रा, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के सहयोग से खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य पर कुल्टी के अन्य स्थानों वा क्लबों में जाकर भाजपा के जिशान कुरैशी ने बच्चों एवं युवाओं को फुटबॉल दिया। वही सब युवाओं ने जितेंद्र तिवारी का धन्यवाद किया जीशान कुरैशी ने कहा कि हमारे देश के युवा विदेश में जाकर अपना परचम लहरा रहे हैं और अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर रहे हैं । युवा को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति जागरूक हो इसलिए फुटबॉल दिया जा रहा
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210806-WA0003-500x281.jpg)
जिशान कुरैशी ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर वा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी पूरे जिला में भाजपा नेताओं के हाथ जिला के कोने- कोने तक युवाओं और बच्चो के लिए फुटबॉल भिजवा रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी मोबाइल में गेम ना खेल फुटबॉल खेले ताकि युवाओं की शरीर और दिमाग दोनों मजबूत हो जिससे वह पढ़ाई कर जीवन में सफल हो पाए जितेंद्र तिवारी जी है जो जिला के युवाओं से लेकर बूढ़े तक की ख्याल रखते हैं इस मौके पर भाजपा कुल्टी मंडल 2 युवा मोर्चा के सचिव अरनव यादव मौजूद थे