नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग, जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन
बंगाल मिरर, साबिर अली, नियामतपुर: कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के बामनडीहा ग्राम में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की घटना प्रकाश में आया है। इसे घटना की सूचना नियामतपुर पुलिस को दी गयी। वही इस घटना को खिलाफ एससी,एसटी, ओबीसी एवं बाउरी समाज की ओर से नियामतपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया।पुलिस अधिकारी ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया।
नियामतपुर पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बावजूद घटना की जांच की जा रही है।जबकि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि दलित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना होती है, तो दलित समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जायेगा। वही आरोपी को फांसी की सजा दी जाने की मांग समाज के लोगों कर रहे हैं।