पानी बिजली की मांग पर जीटी रोड किया जाम, केंद्र पर लगाया साजिश का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद मिलन मंडल के नेतृत्व में बर्नपुर वैगन कॉलोनी के निवासियों के नेनिवासियों ने पेयजल व बिजली सेवाओं की मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर धरना दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीने के पानी और बिजली सेवाओं से कटने के कारण उन्हें लंबे समय से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके परिणामस्वरूप, छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।














तृणमूल के पूर्व पार्षद मिलन मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार के रेल और बर्न स्टैंडर्ड अथॉरिटीज ने पानी और बिजली सेवाओं को काटने की साजिश रची थी। ताकि अगर पानी और बिजली काट दी जाए तो वे परेशान होकर क्वार्टर से निकल जाएंगे आज यहां दो से तीन हजार आदमी हैं। इस फैक्ट्री को बनाने वाले इनके पूर्वज ने खून पसीना बहा कर इस फैक्ट्री को बचाया। इसलिए केंद्र सरकार को उनकी पानी और बिजली की सेवाएं देनी होगी। करीब आधे घंटे तक जाम रहने के बाद पुलिस के आश्वासन पर उन्होंने जाम हटा ली.


