ट्रेड लाइसेंस कैंप में हंगामे के विरोध में कल बराकर में व्यापार बंद, विभिन्न संगठनों ने की निंदा
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 10 अगस्त : तृणमूलल कांग्रेस के लोगो द्वारा आज ट्रेड लासेन्स नबिकर्ण और न्यू लाइसेंसे बन्द करने के विरोध में बराकर चर्मर्स ऑफ कॉमर्स ने एक दिन का बन्दी बुलाया है मालूम होकि नगरनिगम द्वारा बराकर चर्मर्स ऑफ कॉमर्स कार्यलय में ट्रेंड लाइसेंसे नबिकर्ण करने का काम चल रहा है जिसका बिरोध तृणमूल कांग्र्रेस ने किया ओर कार्यलय में आकर बंद कराया जिसका बिरोध में कल बाजार बंद का आह्वान किया किया गया है उक्त बात की जानकारी चैंबर के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने दिया कहा कि अगर स्थनीय टीएमसी के लोग इस तरह की कार्य करेंगे तो बंदी और भी आगे होगा उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पहले ही स्थिति खराब है। इस परिस्थिति में भी वह लोग आगे आकर टैक्स दे रहे हैं। ऐसे में इस तरह की हरकत होगी तो व्यापार कहां से करेंगे। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने घटना की तीव्र निंदा की। पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि निंदनीय घटना है इसकी शिकायत डीएम एवं अन्य अधिकारियों से की गई है।