ASANSOL

नगर निगम ने संक्रामक रोगों से बचाव के लिए छोड़ी गप्पी मछली

बंगाल मिरर, आसनसोल: डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का कारण बनने वाले मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए आसनसोल नगर निगम ने अनोखा उपाय सोचा है। शहर के 106 इलाकों के नालों एवं गटरों में गप्पी मछलियां छोड़ी गई। नगर निगम में चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने बोरो स्तर पर गप्पी मछली वितरण किया। यह मछली मच्छरों के लार्वा को खाती है।


बारिश शुरू होते ही मलेरिया एवं डेंगी, चिकनगुनिया एवं पीलपांव जैसी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप शुरू हो जाता है। इनसे बचने के लिए विभिन्न संक्रामक बीमारियों के बचाव एवं उसके प्रतिबंधात्मक उपाय के लिए जलजमाव वाले स्रोतों में नगर निगम द्वारा गप्पी मछली छोड़ी जा रही है। दौरान नगर निगम के कार्यपालक अभियंता कंचन कांति श्याम सहायक अभियंता आबू जाफर सेनेटरी इंस्पेक्टर केपी घोष आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *