तबस्सुम आरा ने किया कैंप का निरीक्षण
बंगाल मिरर, साबिर अली, बराकर ,: आसनसोल नगर निगम के तरफ से बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोगिता से बराकर अग्रसेन भवन में चल रहे ट्रेड लाइसेंस कैंप का नगर निगम बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा ने निरीक्षण किया। जहां कैंप में कर्मी जैनेंद्र सिंह , आदित्य , रबी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस कैंप में कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। इसके बाद विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधि चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी से मिले इसके बाद मामला सुलझा उन्होंने कैंप जारी रखने का निर्देश दिया।



