ASANSOL

टीएमसी का प्रतिवाद जुलूस

बंगाल मिरर, आसनसोल : त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी समेत अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के विरोध में आज वार्ड संख्या 87 एवं 38 नंबर तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रतिवादी का आयोजन किया गया । इस जुलूस में तृणमूल नेता निताई नाग, स्वपन बाउरी, समीर चट्टराज, संजय राय, मीठू गांधी, अक्षय धीवर, सुकुल हेंब्रम, मनोज हाजरा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply