ASANSOL

परमानंद शर्मा ने आसनसोल मंडल के नए DRM के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : परमानंद शर्मा ने कल आसनसोल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस नए दायित्‍व से पहले वे भारतीय रेलवे में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। उल्‍लेखनीय है कि वे इससे पहले आसनसोल में वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैरेज एवं वैगन के रूप में एवं वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/डीजल के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। 

इन्‍होंने मुख्‍य कारखाना प्रबंधक, रेलवे स्‍प्रिंग फैक्‍टरी, सिंथौली/ग्‍वालियर के दायित्‍व का भी निर्वहन कर चुके हैं। इसके साथ-साथ इन्‍होंने उत्‍तर मध्‍य रेलवे में मुख्‍य मोटिव पॉवर इंजीनियर/डीजल के पदभार को भी निभाया है। इसके पश्‍चात् इन्‍होंने मुख्‍य रोलिंग स्‍टॉक इंजीनियर/पूर्व रेलवे के रूप में अपनी सेवा प्रदान की है। इस मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे मुख्‍य कार्य प्रबंधक/ पूर्व रेलवे/ लिलुआ के तौर पर पदस्‍थापित थे। इन्‍होंने आइआरएसएमई कैडर में फरवरी, 1992 अपनी रेल सेवा की शुरुआत की थी।

Leave a Reply