पुलिस कमिश्नर से मिला बराकर चैंबर प्रतिनिधिमंडल
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : बराकर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर से उनके कार्यालय में जाकर मिला। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष बालमुकुन्द अग्रवाल, संयुक्त सचिव नीतीश सुहासरिया और सदस्य रामेश्वर भगत शामिल थे उक्त बातें की जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने बताया कि ब्यापारियों को हो रही विभिन्न समस्या से अवगत कराया गया। झारखंड और बंगाल की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण विशेष तरह से निगरानी करने की अनुरोध किया गया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210812-WA0008-e1628783712301-500x285.jpg)
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री ठाकुर ने कहा कि व्यापारियों को किसी प्रकार का भय करने की जरूरत नही है पुलिस हरवक्त उनकी सुरक्षा के लिये आगे है। लेकिन अपनी सुरक्षा भी करनी है सभी दुकानदार अपने दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए ओर बैंक जाते क्त सावधान रहें जरूरत होने पर पुलिस की सहायता ले ।