Breaking : Burnpur में युवक को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती, आरोपी हिरासत में
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर में मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया। वहीं हमला करनेवाला आरोपी घायल का ही दोस्त बताया जाता है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले को पुराने विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है घायल युवक बंटी को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक मित्र हैं। उनके बीच मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर कुछ विवाद हुआ जिसके बाद सूरज पर आरोप है कि उसने बंटी को चाकू मारकर घायल कर दिया।