DUARE SARKAR जाने कहां लगेंगे camp
बंगाल मिरर, आसनसोल: DUARE SARKAR जाने कहां लगेंगे camp। आगामी 16 अगस्त से शुरू हो रहे द्वारे सरकार कैंप के लिए हर बोरो स्तर पर 2- 2 कैंप बढ़ा दिए गए हैं। वहीं प्रत्येक camp में 10 काउंटर सिर्फ लक्ष्मी भंडार के लिए रहेंगे।
देखे आसनसोल के किस वार्ड का camp कहां होगा
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि Duare Sarkar जिले के प्रत्येक पंचायत, नगरनिगम, बीडीओ और एसडीओ कार्यालय में कैंप आयोजित किये जायेंगे। इन कैंप के माध्यम से पुराने सरकारी योजनाओं खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, शिक्षाश्री, जय जोहार, तपशिली बंधु, कन्याश्री, रूपश्री, ऐक्यश्री, मनरेगा तथा जाति प्रमाणपत्र पर विशेष जोर होगा। इसके साथ ही नई योजनाओं में लक्ष्मी भंडार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कृषकबंधु(नया), निशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजना (पासबुक अपडेट), कृषि जमीन का म्यूटेशन एवं रिकार्ड में छोटी गलतियों का संशोधन, नये बैंक खाता खोलने तथा आधार संबंधित सहायता भी मिलेगी। यहां इन योजनाओं के लिए लाभुक आवेदन कर पायेंगे।
उन्होंने बताया कि यहां जो भी लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, वह आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी उन्हें दी जायेगी। ताकि वह सटीक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकें। आसनसोल नगरनिगम इलाके में Duare Sarkar पिछली बार जिन स्थानों पर कैंप लगे थे। उन्हें स्थानों पर ही फिर से कैंप लगाये जायेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त कैंप भी लगाये जायेंगे। हर बोरो पर कम से कम दो अतिरिक्त कैंप लगेंगे
Duare Sarkar का पहला फेज 16 अगस्त से होगा। जबकि दूसरा फेज एक सितंबर से 15 सितंबर, राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दुआरे-दुआरे सरकार योजना की शुरूआत मंगलवार से की जा रही है। पश्चिम बर्द्धमान जिला प्रशासन की ओर से भी इसके लिए तैयारी की जा रही है। 16 अगस्त से 15 सितंबर तक फार्म दिये जायेंगे। 8 से 23 सितंबर तक आवेदनों की जांच होगी। 24 से 30 सितंबर तक लाभुकों को सुविधाायें दी जायेगी।