SAIL WAGE REVISION : NJCS के दो दिनों की बैठक का नतीजा ZERO, 20-21 को फिर बैठक
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : NJCS कोर ग्रुप की बैठक में प्रबंधन पर अड़ियल रूख अपनाने का आरोप यूनियनों ने लगाया। दो दिनों की बैठक बेनतीजा रही । पहले दिन प्रबंधन ने दो नये प्रस्ताव दिये। जिसे यूनियनों ने नकार दिया है। वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को भी बैठक में कोई फैसला न होने से बैठक बेनतीजा रही। अब फिर 20 और 21 अगस्त को बैठक होगी।
20 और 21 अगस्त को वेतन समझौता को लेकर NJCS की बैठक फिर बुलाई गई है। 20 को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। वहीं 21 को NJCS की संपूर्ण कमेटी की बैठक होगी। गौरतलब है कि वेतन समझौता को लेकर कोरोना संकट में आनलाइन बैठक हो रही थी। पहली बार दिल्ली में दो दिनों की बैठक प्रत्यक्ष उपस्थिति में हुई। जिसमें कोई नतीजा नहीं आया। अब देखना है कि 20-21 की बैठक में प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमती बनती है या नहीं। वर्चुअल बैठक में 13 फीसदी एमजीबी पर सहमति बन गई थी। लेकिन पर्क्स पर सहमति न बनने से 30 जून को यूनियनों ने (इंटक छोड़कर) हड़ताल की। जो काफी असरदार भी रही। इसके एक महीने से अधिक बीतने के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इसका नतीजा शून्य रहा।
वेतन समझौता ना होने से कर्मियों में बढ़ रहा आक्रोश
गौरतलब है कि अधिकारी एवं कर्मचारी संवर्ग का पे रिवीजन एक जनवरी 2017 से लंबित है। वहीं रिवीजन के विलंब होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं यूनियन के प्रति भी कर्मियों में नाराजगी है। विभिन्न सोशल मीडिया पर सेल के कर्मचारी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कर्मियों का कहना है कि जब कोरोना संकट में सारे देश में लॉकडाउन था उस समय भी इस्पात कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया और कंपनी फायदे में होने के बावजूद उनलोगों को उचित वेतन समझौता करने में आनाकानी की जा रही है।